रुद्रपुर, संवादपत्र । मजहबी तालीम देने की आड़ में अपने चाइल्ड सेक्स की घिनौने इरादे को पूरा करने वाला आरोपी मौलवी वास्तव में ही चाइल्ड सेक्स का साइको निकला। जिसका खुलासा मासूम पीड़िता के अलावा अन्य चार बच्चियों ने अपनी मासूम जुबान से किया है। पुष्टि हो चुकी है कि आरोपी मौलवी ने एक नहीं, बल्कि अभी तक पांच बच्चियों के साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।
बताते चलें कि गांव मलसी की रहने वाली एक महिला ने तहरीर देकर बताया था कि गांव में ही संचालित मस्जिद में डांग थाना जहानाबाद पीलीभीत यूपी निवासी मौलवी शब्बीर रजा छोटे-छोटे बच्चों को मजहबी तालीम देता था। जिसमें उसकी आठ साल की बेटी के अलावा कई बच्चियां भी पढ़ने जाती है।
बताया कि मानसिक अवसाद से गुजर रही मासूम से पूछा तो उसने बताया कि मौलवी उसे व कई बच्चियों को अपने कमरे में ले गया और पॉर्न वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें की। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर 19 अगस्त को आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस ने प्रकरण की तफ्तीश को तेज किया तो हैरान और घिनौनी घटना का सच सामने आने लगा। आठ वर्षीय पीड़िता के अलावा अन्य चार छोटी-छोटी बच्चियों से पुलिस ने पूछताछ की। इसमें नाबालिगों ने मौलवी द्वारा अश्लील वीडियो दिखाकर रेप किए जाने की पुष्टि की। आरोप लगा कि मौलवी जिन्न भेजकर मारने-जुबान खोलने पर पिटाई का भय दिखाता था और अमानवीय घटना को अंजाम देता था। मौलवी की वास्तविक हकीकत सामने आने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी को मौलवी के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्रित कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के आदेश दिए हैं।