रुद्रपुर: 13 आपराधिक मुकदमे वाला रघु गिरफ्तार,

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रुद्रपुर, संवाद पत्र । दो बार यातायात सिपाही को रोककर धमकी देने वाले ई-रिक्शा चालक को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब उसका आपराधिक इतिहास खंगाला तो उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि यातायात क्रेन संचालन में तैनात सिपाही योगेश चंद्र द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करने के दौरान जब संजू कुमार उर्फ रघु शूटर निवासी ग्राम सुकली शाही मीरगंज बरेली व हाल निवासी अरविंद बिहार फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप को गलत दिशा में ई-रिक्शा संख्या यूके-06 ईआर-8357 को रोका तो आरोपी ने अभद्रता की। आरोप था कि 25 सितंबर और 27 सितंबर को आरोपी ई-रिक्शा चालक ने सिपाही को रोका और धमकी भी दी। साथ ही सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने का भी प्रयास किया।

सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने 132, 351(2), 351(3), 352, 221, 223, 224 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। 30 सितंबर को मिली सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जब उसका आपराधिक इतिहास खंगाला तो वर्ष 2023-24 में थाना पंतनगर 132/392/411/212 आईपीसी के तहत पांच मुकदमे, थाना ट्रांजिट कैंप में वर्ष वर्ष 2018 में दो, वर्ष 2024 में एक, कोतवाली रुद्रपुर में दो, थाना शाही में एक और थाना शेरगढ़ में एक मुकदमे पाए गए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment