रुद्रपुर: महिला Doctor के खाते से उड़ाए 98K, ठग बोला Wife ICU में है

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रुद्रपुर, संवादपत्र । कोतवाली इलाके की रहने वाली एक महिला चिकित्सक से हजारों रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप था कि कॉलर ने परिचित बताते हुए पत्नी की तबीयत खराब होने का झांसा दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लोक विहार कॉलोनी निवासी डॉ. उन्नति यादव ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आयी जो उसके पिता का दोस्त बता रहा था। साथ ही बोला की बेटा में शर्मा अंकल बोल रहा हूं। तुम्हारे पापा को फोन किया था, लेकिन नंबर नहीं मिला। बताया कि उसकी पत्नी आईसीयू में भर्ती है और आपातकाल में पैसे की आवश्यकता है।

आरोप था कि पिता का मित्र होने की बात पर भरोसा करते हुए उसने कॉलर द्वारा बताएं खाता नंबर पर दो बार में 98 हजार रुपये का भुगतान कर दिया और जब कॉल की तो कॉलर का मोबाइल बंद आने लगा। जब पिता से फोन कर पूछा तो उन्होंने कोई भी दोस्त नहीं होने की बात कही। जिसके बाद साइबर ठगी होने की भनक लगी। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment