रुद्रपुर, संवादपत्र । रुद्रपुर कोतवाली स्थित शिमला बहादुर में भूखंड विक्रय के नाम पर 17 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है, जबकि खरीददार रजिस्ट्री कराने पहुंचा तो भूखंड स्वामी नहीं पहुंचा। संदेह होने पर तकादा किया तो रकम वापस नहीं हुई और रजिस्ट्री से भी इंकार कर दिया। शिकायतकर्ता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार मांगलिक विहार शौकत गली रोड सिविल लाइंस रामपुर यूपी निवासी भूपकिशोर गंगवार ने बताया कि उसने राजस्व ग्राम शिमला बहादुर में 836.43 वर्ग मीटर भूमि को 43 .59 लाख रुपये में खरीदी थी। जिसके बाद विक्रेता को इकरारनामा बनाने के दौरान छह लाख रुपये और 20 अगस्त 2020 को 11 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। साथ ही रजिस्ट्री के दौरान पूरी रकम देने का आश्वासन दिया था।
आरोप था कि 16 अगस्त 2021 को जब वह रुद्रपुर स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे तो भूखंड स्वामी नदारद रहे। कुछ दिनों पता चला कि भूखंड विक्रेता का निधन हो गया। और अब वर्तमान संपत्ति के मालिक से भूखंड की रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया,तो रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया। आरोप था कि भूखंड स्वामी ने जहां 17 लाख रुपये हड़प लिए है। पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर प्रकरण की जांच कर 17 लाख रुपये वापस करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।