रुद्रपुर: प्रधानाचार्य भर्ती को लेकर जिला मुख्यालय में गरजे शिक्षक

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रुद्रपुर, संवादपत्र । उत्तराखंड में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। भर्ती को निरस्त करने की मांग को लेकर जिलेभर के शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया और प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जल्द भर्ती को निरस्त नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर जिले के सभी शिक्षक जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गये। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रधानाचार्य का पद प्रमोशन का है। इसलिए इस पद को प्रमोशन के आधार पर ही नियुक्ति दी जाए। साथ ही सीधी भर्ती को निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि इस परीक्षा को जल्द निरस्त नहीं किया गया तो 9 से प्रांत स्तर पर क्रमिक अनशन और 14 सितंबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर संघ के प्रांतीय राजकुमार चौधरी, मंडलीय अध्यक्ष गोकुल मर्तोलिया, जिला उपाध्यक्ष नीरज चौहान, जिला मंत्री अनंत चौहान, कुंती यादव, जानकारी अधिकारी, ममता शर्मा, छत्रपाल सिंह, कृष्ण मोहन तिवारी, विकास पांडेय, रमेश चंद्र, भरत सिंह, अशोक चहर, विमल चौहान, कौशल चौधरी, पंकज अग्रवाल, राकेश यादव, जमुना पटल समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment