रुद्रपुर: ट्रंचिंग ग्राउंड को ग्रीन स्पेस के रूप में किया जाएगा विकसित : डीएम

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रुद्रपुर, संवादपत्र । जिलाधिकारी व प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह ने ट्रंचिगं ग्रांउड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड से करीब एक लाख टन कूड़े का निस्तारण हो चुका है। इससे करीब ढाई एकड़ का क्षेत्र खाली हो गया है। इस क्षेत्र को ग्रीन स्पेस के रूप में विकसित किया जाएगा। इस स्थान पर मिट्टी का भरान कर पौधरोपण और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

गुरुवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि न्यायालय, भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार पर्यावरण की स्वच्छता के लिए रुद्रपुर शहर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड से लगभग एक लाख टन कूड़े का निस्तारण कर दिया गया है। अवशेष कूड़े के निस्तारण के लिए कार्यदायी संस्था को लिगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट में गति लाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लिगेसी वेस्ट को ट्रीटमेंट कर आरडीएफ व वायोसायल को शीघ्र हटाने को कहा है। जो एनजीटी के मानकों के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा।

उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड के कारण सड़क के किनारे गड्ढों से दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र बन गया है। इसलिए क्रैश बैरियर लगाए जाएं ताकि कोई दुर्घटना न घटे और यातायात भी प्रभावित न हो। इसके अलावा जल निकासी के लिए पक्की ड्रेनेज बनाने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, एनएचएआई से सोनू गुप्ता, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment