रुद्रपुर, संवादपत्र । यातायात पुलिस और सीपीयू द्वारा टुकटुक चालकों की आवाजाही पर सख्ती दिखाने से भड़के व्यापारी नेताओं ने एसएसपी से मुलाकात की और चालकों को राहत देने का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि सख्ती के बाद व्यापारियों के कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है।
शनिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा और कोषाध्यक्ष संदीप राय के साथ टुकटुक चालक पुलिस कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मुलाकात की। उनका कहना था कि पिछले दिनों से यातायात पुलिस और सीपीयू दस्तावेज पूर्ण होने के बाद भी टुकटुक चालकों को प्रताड़ित कर रहे हैं। जिसकी वजह से बाजार वाले इलाके में जहां ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं व्यापारियों को भी सामान की डिलीवरी भेजने में दिक्कत आ रही है। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। कारण ज्यादातर व्यापारी टुकटुक के माध्यम से ही सामान का आदान-प्रदान करते हैं। कार्रवाई के भय से टुकटुक चालक आवाजाही को तैयार नहीं हैं और चालकों पर बेवजह आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है।
उन्होंने एसएसपी से चालकों के रूट का निर्धारण करने, दस्तावेजों के लिए शिविर लगाने और बेवजह परेशान न करने का मुद्दा उठाया। जिस पर एसएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बैठक कर आदेशित किया जाएगा। इस मौके पर कवलजीत बठला, अमित जैन निशांत छाबड़ा, राजकुमार सीकरी पवन गाबा, सुरेंद्र सिंह सरजू,अशोक जैन आदि मौजूद रहे।