रुद्रपुर: ग्राहक बनकर आया युवक, साफ कर गया 50 हजार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रुद्रपुर, संवादपत्र । शहर के मटके वाली गली में ग्राहक बनकर आए एक युवक ने रेडीमेड की दुकान से हजारों की नगदी उड़ा दी। भनक लगते ही व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ओमेक्स कॉलोनी निवासी अंकित नरूला की मटके वाली गली में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। पिछले एक साल से कर्मचारी अरुण शर्मा ही दुकान को खोलता है। शुक्रवार की सुबह रोजमर्रा की भांति कर्मचारी ने दुकान खोली। अचानक टोपी व मास्क लगाए एक युवक सुबह 10 बजे दुकान पर आया और लोअर खरीदने की बात करता है। इसके बाद कर्मचारी लोअर निकालने गोदाम की ओर चला गया।

तभी आरोपी ने गल्ले में रखी 50 हजार की नगदी व क्रेडिट और डेबिट कार्ड चुरा लिए। इतने कर्मचारी कुछ समझ पाता। युवक एक मिनट के भीतर चोरी कर फरार हो जाता है। सूचना मिलते ही व्यापारी नेता संजय जुनेजा व दुकान स्वामी मौके पर पहुंचता है और घटना की सूचना पुलिस को देते हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी में कैद संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment