रुद्रपुर: कुमाऊं एसटीएफ ने दबोचा चीते की खाल के साथ एक तस्कर

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रुद्रपुर, संवादपत्र । कुमाऊं की स्पेशल टास्क फोर्स ने वन्य तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चंपावत से चीते की खाल के साथ एक वन्य जीव अंग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ को तस्कर की लंबे समय से तलाश थी।

एसटीएफ सीओ आरबी चमोला बताया कि एसटीएफ को इनपुट मिला था कि चंपावत के जंगलों में चीते का शिकार हो रहा है। इसके बाद से ही एसटीएफ की टीम लगातार वन्य जीव अंग तस्कर की धरपकड़ की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि वन्य तस्कर की आवाजाही देखी गई है। तत्काल एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह और वन विभाग की संयुक्त टीम बना कर चंपावत रवाना किया गया।

जहां सात दिन के अथक प्रयासों के बाद शुक्रवार की शाम संयुक्त टीम ने कनवाड़ बैंड देवीधुरा वन रेंज से तस्कर आनंद गिरि निवासी सूनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से दो चीते की खाल भी बरामद की है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने नेटवर्क के जरिए वन्य जीव अंगों की तस्करी करता है और कुछ दिन पहले ही चीतों का शिकार किया था। बरामद खाल को बेचे जाने की तैयारी चल रही थी। संयुक्त टीम ने मुख्य तस्कर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment