राहुल द्रविड़ के बेटे समित की चोट से आहत होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 मैच खेल सकते हैं

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

चेन्नई, संवाद पत्र । चोटिल समित द्रविड़ सोमवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां शुरू हो रहे भारत के अंडर 19 चार दिवसीय दो मैचों से बाहर रह सकते हैं। घुटने की चोट से जूझ रहे समित इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं । उनका पुडुच्चेरी में भारत की अंडर 19 टीम में पदार्पण तय लग रहा था लेकिन वह तीन युवा वनडे मैच नहीं खेल सके। भारत ने श्रृंखला 3 . 0 से जीती। 

मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, वह फिलहाल एनसीए में है और घुटने की चोट से उबर रहा है। अभी कुछ कह नहीं सकते। उसका खेलना मुश्किल है। भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित के पास यह अंडर 19 स्तर पर खेलने का आखिरी मौका है ।वह 11 अक्टूबर को 19 साल के हो जायेंगे और आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 भी नहीं खेल सकेंगे । दूसरा चार दिवसीय मैच चेपॉक पर सात अक्टूबर से खेला जायेगा। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment