राष्ट्रीय अधिवेशन निषाद पार्टी का प्रथम दिवसआज राष्ट्रीय अधिवेशन में 06 प्रस्ताव पेश किए गए

By संवाद पत्र

Published on:

Follow Us

संवाद पत्र प्रयागराज -: आज दिनांक 01 अप्रैल 2025 दिन बृहस्पतिवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत मछुआ समाज की गौरवशाली स्थली व मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के आत्मबाल सखा महाराजा गुह्यराज निषाद जी की पावन धरती पर हुई। निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में मा० कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी का आज अपने चार दिवसीय दौरे के दूसरे दिन श्रृंगवेरपुर में आयोजित निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुँचे। राष्ट्रीय व प्रादेशिक पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद जी का स्वागत किया।
आज अधिवेशन के प्रथम दिवस निषाद पार्टी व अनुसाँगिक संगठनों के विस्तार हेतु कुल छः प्रस्ताव आज पेश किए गए।

  1. आम प्रस्ताव:- निषाद पार्टी व भाजपा गठबंधन (निषाद पार्टी की ओर से) के राष्ट्रीय संयोजक एवं मा० पूर्व सांसद ई० प्रवीण निषाद जी ने अधिवेशन के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में प्रथम प्रस्ताव निषाद पार्टी का उत्तरप्रदेश राज्य के सभी मछुआ बाहुल्य ग्रामसभा/क्षेत्र पंचायत/ज़िला पंचायत में आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनज़र रखते हुए पार्टी की नीति मछुआ समाज के बीच प्रसारित करते हुए मछुआ समाज को निषाद पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत जोड़ा जाएगा। इस पर राष्ट्रीय कमेटी ने उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक कमेटी के साथ पार्टी के विस्तार हेतु सहमति देते हुए प्रस्ताव को पारित किया।
  2. धन्यवाद प्रस्ताव:- निषाद पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती मालती देवी निषाद जी मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया, उन्होंने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य की इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री महाराजा गुह्यराज निषाद जी की स्थली पर आ रहे हैं, इसके लिए उनका मछुआ समाज और निषाद पार्टी आभार व धन्यवाद करते हैं। इस पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय व प्रादेशिक पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए मा० मुख्यमंत्री जी को 03 अप्रैल के कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद प्रस्ताव का पत्र भी सौंपा जाएगा।
  3. निष्काशन प्रस्ताव:- निषाद पार्टी संगठन प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश श्री व्यास मुनि निषाद जी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगो की सूची राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी पदाधिकारियों ने समक्ष रखी गई, उन्होंने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मछुआ समाज व अन्य पिछड़ा वंचित शोषित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निषाद पार्टी का गठन किया हैं और उन्होंने आज तक सभी को जोड़ने का प्रयास किया है किंतु पार्टी विरोधी लोगो से लगातार कुठारघात होने के पश्चात भी कभी पार्टी से निष्कासन की बात नहीं की है किंतु आज समय है पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस नीति को बदलते हुए पार्टी विरोधी लोगो को अब बाहर का रास्ता दिखाया जाना अति आवश्यक है। इस पर राष्ट्रीय व प्रदेश से आए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी डॉ संजय कुमार निषाद जी से प्रस्ताव पर सहमति लेते हुए प्रस्ताव को पारित किया गया।
    इसके साथ-साथ निषाद पार्टी के अनुसाँगिक संगठनों के विस्तार का प्रस्ताव, क्षत्रिय गठन का प्रस्ताव, अन्य पिछड़ा वर्ग के संगठनों के गठन का प्रस्ताव भी पेश व पास किए गये।
    मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी डॉ संजय कुमार निषाद जी ने राष्ट्रीय अधिवेशन में पधारे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और साधुवाद देते हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम दिवस की कार्रवाई संपन्न की गई।

संवाद पत्र

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment