जगतपुर/रायबरेली, संवादपत्र । थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के रहने वाले युवक ने अपने ही घर में पंखे से चद्दर के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के रहने वाले सचिन पुत्र शिवकरन (21) घर के कमरे में पंखे से चद्दर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजन जब खिड़की से देखा तो उसे पंखे से लटका हुआ पाया। इसके बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं बेटे की मौत से मां रामावती व बहन पूजा का रो रोकर बुरा हाल है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है।