रायबरेली: ड्राइवर अंकल को मत मारो, छोड़ दो… चीखते चिल्लाते रहे बच्चे, नहीं पसीजे हमलावर

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

ऊंचाहार, रायबरेली, संवाद पत्र । जिले के ऊंचाहार में बाइक सवार तीन युवकों की बड़ी गुंडई सामने आई है। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस को सड़क पर बाइक लगाकर रोका और बीच सड़क पर बस चालक को मारना पीटना शुरू कर दिया। यह देख बस में सवार बच्चे सहम गए। वहीं कुछ बच्चे चीखते चिल्लाते हुए ड्राइवर को बचाने की गुहार लगाते रहे। लेकिन हमलावर नही पसीजे। इस दौरान गुंडों ने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई की।

यह घटना ऊंचाहार-कानपुर मार्ग पर क्षेत्र के राम सांडा गांव के सामने की है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय वेदांत पब्लिक स्कूल की बस मंगलवार की सुबह जमुनापुर क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस को क्षेत्र के मानी का पुरवा मजरे खोजनपुर निवासी अखिलेश मौर्य चला रहा था। बताया जाता है कि बस जब राम सांडा गांव के पास पहुंची तो पीछे से बाइक सवार तीन युवकों ने ओवर टेक किया और इसके बाद बस के सामने बाइक लगाकर सड़क पर रोक लिया। बस रुकते ही युवकों ने चालक को बस से खींचकर नीचे उतारा और उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान सड़क पर आवागमन ठप हो गया। बस में बैठे बच्चे भी सहम गए। बेखौफ बदमाश करीब 15 मिनट तक सड़क पर तांडव करते रहे। उसके बाद तीनों युवक चले गए। 

वहीं घटना की सूचना बस चालक ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवकों की तलाश की जा रही है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उधर विद्यालय के संचालक अभिलाष कौशल ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment