रायबरेली: गुरुबक्शगंज बछरावां में नहीं थम रही चोरियां, तीन घरों से लाखों का सामान चोरों ने किया पार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

चोरों ने लगातार दूसरे दिन घटना कारित कर बछरावां पुलिस को दी चुनौती

रायबरेली, संवाद पत्र । जिले में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा है। लगातार अपराध चरम सीमा पर है। आपराधिक घटनाओं की बढ़त या कहा जा सकता है क्राइम कंट्रोल न कर पाने की वजह से शासन ने 12 घण्टे पूर्व पुलिस अधीक्षक को हटाकर नए एसपी को तैनाती दी है। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अपने कार्यक्षेत्र नहीं पहुंच पाए उसके पहले ही चोरों ने तीन घरों से लाखों का माल चुराकर चुनौती दे दी है।

पहली घटना , गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के बण्डे गांव में बीती रात बेखौफ चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर गुरुबक्शगंज थानें की पुलिस को चुनौती दी है। बण्डे गांव निवासी सुशील मिश्रा और राजू मिश्रा के घरों को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। वहीं दूसरी घटना बछरांवा थाना क्षेत्र के करनपुर गांव चोरों ने दीवार काटकर नकदी समेत लाखों के आभूषण पार कर दिए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटे गई है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment