चोरों ने लगातार दूसरे दिन घटना कारित कर बछरावां पुलिस को दी चुनौती
रायबरेली, संवाद पत्र । जिले में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा है। लगातार अपराध चरम सीमा पर है। आपराधिक घटनाओं की बढ़त या कहा जा सकता है क्राइम कंट्रोल न कर पाने की वजह से शासन ने 12 घण्टे पूर्व पुलिस अधीक्षक को हटाकर नए एसपी को तैनाती दी है। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अपने कार्यक्षेत्र नहीं पहुंच पाए उसके पहले ही चोरों ने तीन घरों से लाखों का माल चुराकर चुनौती दे दी है।
पहली घटना , गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के बण्डे गांव में बीती रात बेखौफ चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर गुरुबक्शगंज थानें की पुलिस को चुनौती दी है। बण्डे गांव निवासी सुशील मिश्रा और राजू मिश्रा के घरों को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। वहीं दूसरी घटना बछरांवा थाना क्षेत्र के करनपुर गांव चोरों ने दीवार काटकर नकदी समेत लाखों के आभूषण पार कर दिए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटे गई है।