रामपुर,संवादपत्र । स्वार रोड पर देर रात डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई। जबकि, जीजा साली घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुरादाबाद के नवाबपुरा निवासी इमरान अपनी पत्नी जैनब उम्र 25 और साली जीनत के साथ स्वार रोड स्थित एक होटल में खाना खाने आए थे। रात करीब दस बजे लौटते समय रसूलपुर के पास पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद जैनब की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीजा साली घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।