रामपुर : सड़क हादसे में घायल युवती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रामपुर, संवाद पत्र। सड़क हादसे में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। दो दिन पूर्व मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरेनिया कलां निवासी लोकेश अपने भतीजे पंकज व बहन संगीता (19) के साथ अपने घर जा रहा था। शाहबाद-सिरौली मार्ग पार रमपुरा गांव के निकट सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इलाज के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। लेकिन संगीता की हालत नाजुक होने पर उसे रेफर कर दिया गया। परिजनों ने इलाज के लिए उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसने दम तौड़ दिया।