रामपुर,संवाद पत्र। दिमागी बुखार के बाद अब नगर में डेंगू और चिकनगुनिया के आधा दर्जन से भी अधिक मरीज मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। डीएमओ के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण करते हुए ईओ को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
7 सितंबर को नगर के मोहल्ला भूबरा में छह वर्षीय छात्र उमंग पुत्र विक्रम सिंह को बुखार आया था। जांचोपरांत छात्र में दिमागी बुखार की पुष्टि हुई। जिसका अस्पताल में इलाज हो रहा है। सूचना मिलने पर सीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया था। उन्होंने वाल्मीकि बस्ती में सुअर पालन पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए थे। अब नगर में हर्ष,नायरा और दीक्षा में डेंगू जबकि पलक, रोहित, ऋतिक, कोमल और पल्लवी में जांचोपरांत चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है।
गुरुवार की दोपहर डीएमओ संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर के मोहल्ला भूबरा में पहुंची। डीएमओ ने ईओ मनोज कुमार मिश्रा को नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम में फाइलेरिया इंस्पेक्टर शालिनी गुप्ता,देवराज सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे