रामपुर, संवादपत्र । श्मशान की भूमि को जोतकर कब्जा करने के मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शाहबाद तहसील के चौकोनी गांव निवासी हरज्ञान सिंह ने बराबर के ही सराय इमाम गांव में मंगलवार रात श्मशान घाट की भूमि को ट्रैक्टर से जोतकर कब्जा कर लिया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने जब शमशान घाट की भूमि को जुता हुआ देखा तो लोगों में रोष फैल गया। कुछ लोग एकत्र होकर थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले में कार्रावाई करते हुए सराय इमाम गांव के प्रधान राजपाल सिंह की ओर से मिली तहरीर पर हरज्ञान सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।