रामपुर,संवाद पत्र । शहजादनगर थाना क्षेत्र में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हो गया। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के मेघानगला निवासी इंद्रजीत घर में ही परचून की दुकान चलाते हैं। रविवार रात करीब दो बजे अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। जिसके बाद परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना के बाद पुलिस आ गई। उसके बाद दमकल के वाहन आ गए। करीब चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।