शाहबाद, संवादपत्र । शाहबाद-सिरौली मार्ग पर ई-रिक्शा ने कांड़वड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में दो कांड़वड़िए जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, ई-रिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अन्य कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा के करीब 45 कांवड़ियों का जत्था जनपद बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गुलड़िया गौरी शंकर शिव मंदिर कावंड़ लेकर जा रहे थे। इस दौरान गुरुवार शाम को सिरौली की ओर आ रहे ई- रिक्शा चालक ने आकाश (17) और रोहित (20) को टक्कर मार दी। हादसे में वे बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मैच गई। गुस्साए कांवड़ियों ने रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए। उधर, घायल कांवड़ियों को तुरंत सीएचसी लाया गया।चिकित्साकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार और क्षेत्राधिकारी संगम कुमार से कांवड़ियों ने टक्कर मारने वाले ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।इसके बाद कांवड़ियों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। करीब पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़ियों ने जाम खोला। अन्य कांवड़िए गौरी शंकर मंदिर के लिए रवाना हो गए। बाद में एसपी विद्यासागर मिश्र और अरुण श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।