रामपुर, संवाद पत्र। सपा नेता आजम खां पर दर्ज शत्रु संपत्ति पर कब्जाकर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को कानूनगो की गवाही हुई। अब 6 अगस्त की तारीख नियत की गई है।
सपा नेता आजम खां के खिलाफ वर्ष 2019 में कई मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें शत्रु संपत्ति कब्जाने का भी मामला है। यह मामला सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अल्लामा जमीर रिजवी ने अजीमनगर थाने में दर्ज कराया था। जौहर ट्रस्ट के चेयरमैन आजम खां समेत अन्य सदस्यों को नामजद किया था।
पुलिस ने जांच पूरी कर कोर्ट में आजम खां के साथ ही उनके बड़े बेटे अदीब आजम, छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम, पत्नी डा. तजीन फात्मा, चमरौआ से विधायक नसीर अहमद खां, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम, मुख्ताक अहमद सिद्दीकी, निकहत अखलाक, जेड आर सिद्दीकी, फसी जैदी, सैयद गुलाम रिजवी,रहमत हुसैन जैदी, वसीम रिजवी, उबैद उल हक, मसूद खां गुड्डू के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिए थे।
इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। अभियोजन अधिकारी अमर नाथ तिवारी ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को कानूनगो के बयान दर्ज हुए। अब अगली सुनवाई छह अगस्त को होगी।
पंद्रह दिन से लापता युवक का कोई सुराग नहीं, दी तहरीर
चौकी क्षेत्र के गांव हसनपुर-उत्तरी के मझरा ज्वालापुर निवासी युवक आनंद सिंह पंद्रह दिन पहले परिजनों को बिना कुछ बताए घर से चला गया। परिजनों ने आनंद सिंह को रिश्तेदारियों सहित अन्य जगहों पर काफी तलाश किया लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। किसी अनहोनी की घटना से परिजनों में बैचेनी का माहौल बना हुआ है। लापता युवक आनंद सिंह के छोटे भाई हरपाल सिंह ने बताया कि करीब पांच साल पहले उसके भाई की शादी हुई थी। दो साल पहले आनंद सिंह की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। पीड़ित हरपाल सिंह ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर गुमशुदगी दर्ज कर भाई की बरामदगी की गुहार लगाई है।