कॉलेज जाते समय छात्रा से रास्ते में छेड़छाड़ करने और फब्तियां कसने का आरोप ।
मसवासी, संवाद पत्र । कॉलेज जाते समय रास्ते में छात्रा से छेड़छाड़ करना और फब्तियां कसना दो युवकों को भारी पड़ गया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों आरोपी अभी फरार बताए गए हैं।
मामला चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की निवासी छात्रा का कहना है कि वह नगर के एक इंटर कॉलेज की छात्रा है। आरोप है कि कॉलेज जाते समय रास्ते में गांव के निवासी दो युवक छेड़छाड़ करते हैं, फब्तियां भी कसते हैं। छात्रा ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने युवकों के घर जाकर शिकायत की तब विवाद की स्थिति पैदा हो गई। आरोप है कि युवकों के परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
पीड़िता ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रहमतगंज गांव निवासी आकाश और लाल सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी अभी फरार बताए गए हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।