रामपुर,संवादपत्र । रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से प्रहार कर कई लोगों को घायल कर दिया। मकान के गेट पर भी लाठी-डंडे बरसाए गए हैं। एक पक्ष की ओर से चार लोगों के विरुद्ध स्वार कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर-उत्तरी की है। इस गांव के निवासी अबरार हुसैन का आरोप है कि रंजिश के चलते कई लोगों ने घर में घुसकर धावा बोल दिया। परिजनों से मारपीट की। जिसमें कई लोगों के चोटें आईं हैं। मकान का गेट बंद होने पर लाठी-डंडे बरसाए गए। स्वार कोतवाली पहुंचे पीड़ित अबरार हुसैन ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के इदरीस, सुलेमान, अरमान और इसराईल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।