रामपुर,संवाद पत्र । मंगलवार को सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में सुबह प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय परिसर में छात्र एवं छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
सभी कक्षा ऑन के छात्र एवं छात्राओं ने विद्यालय परिसर में मानव श्रृंखला बनाई। उसके पश्चात जो बच्चा जिस स्थान पर खड़ा था उसने उस स्थान की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। शिक्षकों के साथ छात्र एवं छात्राओं ने पूरे विद्यालय परिसर की सफाई कर श्रमदान किया। परिसर में लगे हुए विभिन्न पौधों की भी देखभाल की। परिसर में पिछले हफ्ते लगाए गए एक पेड़ मां के नाम की भी देखभाल की।
मानव श्रृंखला बनाने के दौरान बच्चे स्वच्छता से संबंधित विभिन्न नारे लगा रहे थे जैसे स्वच्छता ही सेवा है।स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। स्वच्छता को अपनाते हुए हम इस बारिश के मौसम में भी विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं।