रामपुर,संवादपत्र । गैस पर बन रहे खौलते चावल का भगौना आठ माह की बच्च्ची के ऊपर गिर गया। हादसे में बच्ची बुरी तरह झुलस गई। परिजन बच्ची को सीएचसी ले गए। लेकिन बाद में डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना क्षेत्र के लोहा पट्टी गांव की है।
गांव निवासी डोली की आठ माह की पुत्री परी गुरुवार को घर की आंगन में खेल रही थी। आंगन में रखे गैस चूल्हे पर भगौने में चावल बन रहे। इस दौरान खेलते हुए परी गैस चूल्हे से टकरा गई। गैस पर रखा खौलते चावल का भगौना उसके ऊपर गिर गया। हादसे में परी बुरी तरह झुलस गई। घायल परी को परिजन मिलक के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि पारी चालीस प्रतिशत जल चुकी है। परी का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है।