रामपुर, संवादपत्र । शुक्रवार दोपहर में क्षेत्र के नगला बेगराज गांव निवासी बुद्वसेन ने थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उसका आठ वर्षीय पुत्र विक्की घर के पास खेलते-खेलते गायब हो गया है। तलाश करने के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। बच्चे के गायब होने की सूचना पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह ने बच्चे की तलाश के लिए अपराध निरीक्षक अजयवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को पीलाखार नदी के तट के पास से रोते हुए व भटकता हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना राम विक्की बताया तो पुलिस ने बच्चे के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया। बच्चे के मिलते ही पुलिस और उसके घरवालों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बच्चे को उसके पिता व चाचा के सुपुर्द कर दिया।