रामपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, पुलिस बल तैनात

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रामपुर,संवादपत्र । कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में बनाए गए 13 केंद्रों पर शुक्रवार सुबह दस बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हो गई है। प्रवेश कराने से पहले स्कूलों पर मौजूद टीम ने अभ्यर्थियों की सख्ती के साथ चेकिंग की। उनके प्रवेश पत्र का मिलान करने के बाद ही क्लासों में प्रवेश दिया। हाईवे पर भी पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारी भी सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा के बारे में जानकारी लेते रहे।

पहली पाली 10 से 12 बजे और 3 से 5 बजे तक होगी दूसरी पाली
पुलिस भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक कराई जाएगी। यह पांच दिन चलेगी। पांच दिन तक परीक्षा दो पालियों में होगी। माना जा रहा है कि इस बार 35,000 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसके देखते हुए अधिकारी लगातार सक्रिय हो गए हैं। एक पाली में करीब 3500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एक दिन में 7000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के अलावा दो बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और दो परीक्षा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। ताकि इस बार परीक्षा इस प्रकार से हो कि कोई बाहरी व्यक्ति किसी भी तरह से अंदर न जा सके। पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे तक होगी। 

अभ्यर्थियों के लिए 35 बसों का किया गया इंतजाम
जिलें में पांच दिन तक चलने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में आसपास के जिलों से अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लेकर रोडवेज के चालक-परिचालक भी सक्रिय हो गए हैं। सभी को सख्ती के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा छूटने के बाद रोडवेज परिसर में 35 बसों की व्यवस्था की गई है। एआरएम दीप चंद्र ने बताया कि परीक्षा देने के बाद वापस जाने के लिए रोडवेज परिसर में 35 बसें खड़ी रहेंगी। इनमें बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर के युवा जा सकते हैं।

पुलिस बल रहेगा तैनात
परीक्षा शुरू होने और परीक्षा छूटने के दौरान जाम न लगे इसके लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। बहुत से अभ्यर्थी निजी वाहनों से भी परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे। परीक्षा छूटने के बाद जब वह एक साथ निकलेगे तो जाम की स्थिति बन सकती है। इसके देखते हुए चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment