रामपुर, संवादपत्र । यतीमखाने से जुड़े मामलों में गुरुवार को सपा नेता आजम खां को राहत मिली है। सभी 12 मामलों में एक साथ सुनवाई होगी। कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया है।
शहर कोतवाली में 2019 में यतीमखाना बस्ती को खाली कराने के नाम पर मारपीट, लूटपाट व डकैती समेत कई धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इनमें सपा नेता आजम खां, रिटायर्ड सीओ आले हसन, इस्लाम ठेकेदार समेतम कई सपाइयों को आरोपी बनाया गया था। पिछली तारीखों पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने सभी मामलों में एक साथ सुनवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट ने गुरुवार को आदेश कर दिए हैं। अब यतीमखाने से जुड़े सभी 12 मामलों में एक साथ सुनवाई होगी।