रामनगर, संवादपत्र । पुलिस ने बीते दिनों पीरूमदारा में एक रिसोर्ट के रिजॉर्ट के जीएम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पीरुमदारा क्षेत्र में बीते सोमवार की देर रात एक रिजॉर्ट के जीएम नवीन चौधरी पर स्विफ्ट कार में आए लोगों ने जानलेवा हमला बोला था।
इस मामले में घायल नवीन की पत्नी अनकुल राजपूत निवासी पार्वती कुंज 2 पीरूमदारा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घायल की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एसएसपी नैनीताल के निर्देशों के तहत तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए बीती देर रात पुलिस ने आरोपी लवप्रीत उर्फ लवी (28)पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बच्ची नगर बैलपड़ाव थाना कालाढूंगी, विक्रम सिंह उर्फ विक्का (30)पुत्र बलविंदर सिंह ग्राम बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा व गुरजीत उर्फ पारसी (26) पुत्र मनजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत केला खेड़ा उधमसिंह नगर जनपद को रेलवे मैदान ऊंट पड़ाव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से घटना मे प्रयुक्त दो डंडे, एक लोहे का पाटल, स्विफ्ट कार को बरामद किया गया।