राज्य विश्वविद्यालय में 151 छात्रों को 156 मेडल देंगी राज्यपाल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

नैनी/ प्रयागराज, संवाद पत्र । प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय का भव्य सप्तम दीक्षांत समारोह मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति महोदया द्वारा किया जायेगा।

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रयान की सूत्रधार ए.एस. किरन कुमार, अध्यक्ष, फिजिकल रिसर्च मैंनेजमेंट कौंसिल, सदस्य, स्पेस कमीशन, भारत सरकार, पूर्व अध्यक्ष, इसरो होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेन्द्र उपाध्याय, मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं रजनी तिवारी, राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परास्नातक, संस्कृत विभाग छात्रा अंजली गिरि, को कुलाधिपति स्वर्ण पदक कुलाधिपति महोदया द्वारा प्रदान किया जायेगा। दीक्षांत समारोह में कुल 1,15,827 विद्यार्थियों (स्नातक-70331, परास्नातक एवं व्यावसायिक-45496) को उपाधि प्रदान की जाएगी।

साथ ही 151 छात्रों को 156 मेडल दिए जाएंगे, जिसमें स्नातक/परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक पाने वाले कुल 49 विद्यार्थियों को 49 स्वर्ण, 52 को रजत पदक एवं 55 को कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। इस बार भी 71 फीसदी लड़कियों ने बाजी मार ली, जबकि 29 फीसदी लड़के हैं। कुलपति ने बताया कि गोद लिए गांव के बच्चों की प्रतियोगिताएं कराई गई थी, जिनके विजेताओं को भी इस अवसर पर मेडल दिए जाएंगे। साथ ही राज भवन की ओर से निर्धन छात्रों को किताबें बांटी एवं फतेहपुर के लिए 200 आंगनबाड़ी किट बांटी जाएगी।

इसके अलावा दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल प्राप्त करने वाली सुनीता देवी एवं गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में बॉक्सिंग के 63से 67 किलोग्राम भार में ब्रांज मेडल प्राप्त खिलाड़ी आकें को भी मेडल दिया जाएगा। साथ ही कुलपति डॉ अखिलेश ने बताया कि इस मौके पर चार शैक्षिक सुविधाओं का भी लोकार्पण किया जाएगा, जिनमें मीडिया स्टूडियो, इनडोर जिम, आउट डोर जिम तथा म्यूजियम है

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment