कानपुर, संवाद पत्र । बीसीसीआई उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मां शांति शुक्ला (90) का स्वर्गवास गुरुवार को उनके निज निवास दर्शनपुरवा में हो गया। वह अपने पीछे तीन पुत्र दिलीप शुक्ला, राजीव शुक्ला, सुधीर शुक्ला का भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनके ज्येष्ठ पुत्र संपूर्णानंद शुक्ला का निधन पहले ही चुका था। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा 20 सितंबर शुक्रवार को भैरवघाट के लिए प्रस्थान करेगी।
उनके निधन की खबर शक्रवार को दर्शनपुरवा स्थित उनके घर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार को सांत्वना दी।
राज्यसभा सांसद व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मां का निधन: कानपुर में परिवार से मिलने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक….
By Sanvaad News
Published on:
