नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने 2021 में राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (रीट) का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने से संबंधित धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ईडी ने एक बयान में कहा कि राजू राम इराम को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया।
केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि जयपुर में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने उसे तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने इससे पहले मामले के संबंध में सहायक प्रोफेसर प्रदीप पाराशर और उनके सहायक रामकृपाल मीणा को गिरफ्तार किया था।
ईडी के अनुसार इराम ने एक आरोपी से रीट-2021 का लीक हुआ प्रश्नपत्र प्राप्त कर परीक्षार्थियों को बांटने के लिए अपने साथियों को दे दिया था। एजेंसी ने कहा कि आरोपी ने अपने सहयोगियों की मदद लेकर जोधपुर में बड़ी धनराशि के बदले विभिन्न अभ्यर्थियों को लीक हुआ पेपर दिखाने व पढ़ाने की व्यवस्था की। ईडी का धन शोधन मामला राजस्थान पुलिस की प्राथमिकी और आरोपपत्र से जुड़ा है।