अब गोल्फ कार्ट से अयोध्या दर्शन करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए रूट जल्द ही तय होने वाला है. इसमें रामलला के भव्य मंदिर रूट के अलावा अयोध्या के अन्य प्रमुख मंदिरों और सरयू तट के रूट पर भी ई-कार्ट चलाने की योजना है.
रामलला के दर्शन के लिए पहुंचने वाले और रामनगरी अयोध्या सैर के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों और पर्यटकों को एक और सौगात मिलने वाली है. अब इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट से अयोध्या दर्शन करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए रूट जल्द ही तय होने वाला है. इसमें रामलला के भव्य मंदिर रूट के अलावा अयोध्या के अन्य प्रमुख मंदिरों और सरयू तट के रूट पर भी ई कार्ट चलाने की योजना है. ईको फ़्रेंड्ली EV Carts से अयोध्या में प्रदूषण की समस्या भी कम होगी.
जल्द ही शुरू होगी ई कार्ट से राम नगरी की सैर
रामनगरी अयोध्या की सड़कों पर जल्द ही गोल्फ कार्ट दौड़ती नजर आएगी. 12 सीटर और 18 सीटर ई-कार्ट चलाने की योजना तैयार कर ली गयी है. रामलला के दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों और पर्यटकों को अयोध्या की स्काईलाइन का नजारा दिखाते हुए ई कार्ट अलग अलग मंदिरों और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराएगी.