न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डरों में की जाती है, जिसका एक उदाहरण इंग्लैंड में खेली जा रहे 100 बॉलों के टूर्नामेंट द हंड्रेड के चौथे सीजन में देखने को मिला। इस लीग में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम से खेल रहे मिचेल सैंटनर ने लंदन स्पिरिट टीम के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान पीछे दौड़ लगाते हुए ऐसा शानदार कैच लपका जिसे देख सभी फैंस दंग रह गए। इस मुकाबले को नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 21 रनों से अपने नाम किया।
सैंटनर ने लगाई पीछे की तरफ दौड़ और हवा में ही लपक ली गेंद
द हंड्रेड के चौथे सीजन का 29वां लीग मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर नॉर्दन सुपरचार्जर्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्पिरिट की टीम जब 9 रन के स्कोर पर थी तो उनके ओपनिंग बल्लेबाज माइकल पेपर ने पारी की 11वीं गेंद जो रीस टॉप्ली ने फेंकी उसे मिड-ऑन के ऊपर से उन्होंने मारने का प्रयास किया। मिचेल सैंटनर जो वहां पर फील्डिंग कर रहे थे उन्होंने गेंद को हवा में देखते ही पीछे की तरफ दौड़ लगा दी और गेंद से अपनी नजरें बिल्कुल भी नहीं हटाई। सैंटनर ने बाउंड्री लाइन से थोड़ा पहले हवा में ही छलांग लगाने के साथ इस कैच को लपक लिया।
इस मैच में जीत से नॉर्दन सुपरचार्जर्स पहुंची दूसरे नंबर पर
हैरी ब्रूक की कप्तानी में खेल रही नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में अब 11 अंकों के साथ सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। नॉर्दन सुपरचार्जर्स ये इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला भी था, वहीं उनकी प्लेऑफ में अब तक जगह नहीं पक्की हुई जिसमें साउदर्न ब्रेव और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच होने वाले मुकाबले के बाद ही प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो पाएगी, जबकि ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 12 अंकों के साथ अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है।