यूपी रोडवेज में निकली बंपर भर्तियां, रोजगार मेला लगाकर दी जाएगी भर्ती, जाने कब और कहां लगेगा Job Fair

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवाद पत्र , उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि दूसरे सरकारी विभागों की तरह परिवहन निगम भी नौजवानों को रोजगार पाने का पूरा अवसर देगा। परिवहन निगम नवंबर के आखिरी सप्ताह में रोजगार मेले का आयोजन करेगा। परिवहन निगम द्वारा 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन करेगा और संविदा पर चालकों की भर्ती करेगा।

28 नवंबर को आगरा, मुरादाबाद, नोयडा, लखनऊ और गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसी कड़ी में 2 दिसंबर को अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, अयोध्या और वाराणसी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। 6 दिसंबर को हरदोई, मेरठ, इटावा, देवीपाटन और आजमगढ़ में मेला लगेगा। 10 दिसंबर को झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा, सहारानपुर और प्रयागराज में रोजगार मेला लगेगा।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रोजगार मेले की मदद से आगामी महीनों में 7,188 चालकों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ 2025 के सफल और सुचारू आयोजन के लिए परिवहन निगम कुल 7000 बसों का संचालन करेगा। इनके संचालन के लिए अच्छे चालकों की आवश्यकता होगी।

कितनी हो आयु
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आवेदकों के आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारो की आयु सीमा 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कम से कम उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उनके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) भी होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक के पास न्यूनतम 2 साल तक गाड़ी चलाने का अनुभव भी होना जरूरी है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रोजगार मेले की मदद से आगामी महीनों में 7,188 चालकों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ 2025 के सफल और सुचारू आयोजन के लिए परिवहन निगम कुल 7000 बसों का संचालन करेगा। इनके संचालन के लिए अच्छे चालकों की आवश्यकता होगी।

कितनी हो आयु
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आवेदकों के आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारो की आयु सीमा 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कम से कम उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उनके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) भी होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक के पास न्यूनतम 2 साल तक गाड़ी चलाने का अनुभव भी होना जरूरी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment