मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण फैन के बच्चे को कुछ यूं दुलारती आईं नजर, एक्ट्रेस का क्यूट वीडियो हुआ वायरल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी स्टेज को एन्जॉय कर रही हैं। रणवीर और दीपिका जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। दीपका-रणवीर ने इसी साल फरवरी में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी और बताया था कि बेबी ‘दीपवीर’ इसी साल सितंबर में आएगा। यानी अब दीपिका को मां बनने में सिर्फ 2 महीने ही बचे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपना पूरा ख्याल रख रही हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट हुईं, जिसका एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। 

बच्चे संग खेलती दिखीं दीपिका पादुकोण

वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका ग्रीन कलर के फ्लोरल कुर्ते और वाइट पजामे वाले प्रेग्नेंसी आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो भी साफ देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान उनके साथ उनकी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड जलाल भी दिखे, जो कदम-कदम पर उनका ध्यान रखते हुए नजर आए। इस दौरान दीपिका को देख पपाराजियों में उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ मच गई। तो वहीं दूसरी तरफ फैंस भी उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने फैंस को निराश नहीं किया वो रुक-रुक कर सबसे साथ स्माइल करते हुए फोटी खिंचवाती नजर आईं।  वहीं इस दौरान एक्ट्रेस एक फैन के बेबी को भी दुलारती दिखीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक्ट्रेस अपनी एक फैन के बच्चे को पहले दुलारती हैं फिर इसके बाद वह उसके साथ फोटो भी खिंचवाती हैं। दीपिका का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है, हर कोई उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहा है।

शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनेंगे दीपिका-रणवीर

बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 2018 में शादी की थी। शादी के 6 साल बाद अब इस साल सितंबर में कपल के घर किलकारी गूंजने वाली है। कपल सितंबर में अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करेगा, जिसका उनके फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment