मेरे पिता को जेल में बंद कर दो… 5 साल के मासूम ने पुलिस से लगाई गुहार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

धार, संवादपत्र : पहले एक समय हुआ करता था जब माता-पिता की आंखों से बच्चे डरते थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा वैसे-वैसे बच्चों का नेचर भी बदल रहा है। अब बच्चे खुद माता-पिता की कंप्लेन करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच जाते हैं। जी हां कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के धार में हुआ हैं। जहां एक पांच साल का बच्चा अपने पिता की शिकायत करने के लिए थाने पहुंच गया। इतनी ही नहीं थाना प्रभारी से अपने पिता को जेल में बंद करने को लेकर काफी मिन्नतें कर दी।

5 साल का बच्चा पहुंचा थाने
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे और शायद आप भी अपने पुराने दिनों को एक बार याद करने लग जाए। कहां मम्मी-पापा पुलिस के डर से डराते थे और अब बच्चे अपने माता-पिता को जेल भेजने में लगे हुए हैं। वायरल वीडियों में पांच साल का बच्चा पुलिस स्टेशन पहुंचता है और अपने पिता के खलाफ थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की अपील करता है। बच्चे की दलीलें सुनकर खुद शिकायत सुनने वाले पुलिसवाले भी हक्के बक्के रह गए। 

वायरल वीडियो में शिकायत करने के लिए जब वह थाने में मासूम बच्चा जब थाने पहुंचा तो अपनी चप्पल बहार ही उतार आया। इसके बाद अंदर जाकर कुर्सी पर बैठ गया। इस दौरान बच्चे के सामने बैठे पुलिसकर्मी ने बच्चे से उसका नाम पूछते है। जिसपर उसने अपना नाम हसनैन बताता है, जो अपने पिता इकबाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचा था। बातों ही बातों में बच्चा बड़ी ही मासूमियत के साथ रो-रोकर और तुतलाते हुए अपना अपनी परेशानी बताते थानेदार को बताता है और अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाता है, जिसे सुनकर खुद थाने में बैठे पुलिसवालों की हंसी छूट गई। दरअसल, बच्चे का कहता है कि उसके पिता उसे सड़क पर घूमने नहीं जाने देते है, नदी के किनारे जाने नहीं देते हैं, इसकी वजह से वह उनसे खफा है। हद तो तब हुई जब बच्चे ने शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए अपने पिता के जेल में बंद करने को कहा। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment