मुशीर खान एक्सीडेंट: क्रिकेटर मुशीर का भीषण तूफान, बाल-बाल बच…ईरानी कप से बाहर रहना तय।

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

लखनऊ , संवाद पत्र । ईरानी कप में भाग लेने लखनऊ आ रहे मुबंई रणजी टीम के सदस्य मुशीर खान पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसे का शिकार हो गए, जिन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुशीर की कार सड़क पर 4-5 बार पलटी, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस इंजरी के चलते मुशीर का ईरानी ट्रॉफी से बाहर होना तय है।

अधिकृत सूत्रों के अनुसार मुशीर शुक्रवार शाम अपने गृहनगर आजमगढ़ से कार द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हुये थे मगर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में क्रिकेटर की गर्दन और कंधे पर चोट लगी है। उन्हे तुरंत लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर मगर स्थिर बनी हुई है। 

अस्पताल प्रशासन ने शनिवार को एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर क्रिकेटर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की। उन्होने कहा कि हड्डी रोग विभाग के निदेशक डा धर्मेंद्र सिंह की निगरानी में मुशीर का इलाज चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। चोट के चलते मुशीर का लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक अक्टूबर से शुरु होने वाले ईरानी कप से बाहर रहना तय माना जा रहा है और चोट की तीव्रता से जल्द ही निर्धारित होगा कि वे रणजी ट्रॉफ़ी में भाग ले पायेंगे कि नहीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में उनके पिता और दो अन्य को भी चोट लगी है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment