मुरादाबाद: हाईवे पर कार से टकराई बाइक, दोनों वाहन जलकर राख

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

पाकबड़ा (मुरादाबाद), संवादपत्र । हाईवे पर एक बाइक अचानक कार से जा टकराई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों वाहन धू धू कर जलने लगे। दोनों वाहनों के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

बुधवार की सुबह बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद निवासी नवीन सिंघल पुत्र किशन अपनी पत्नी स्वाति एवं बेटे के साथ कार से नैनीताल जा रहे थे। वह अपने बेटे को स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार ड्राइवर राजवीर चला रहा था। तभी हाईवे पर जीरो प्वाइंट के पास उमरी सब्जीपुर निवासी मुकेश पुत्र डालचंद बाइक से आ रहा था। वन वे होने की वजह से एक ही लेन से गुजर रहे थे। सामने कार को देखकर मुकेश ने अचानक बाइक में ब्रेक लगा दिए।

जिससे बाइक फिसलकर कार के नीचे जा घुसी। इस बीच बाइक से निकली चिंगारी से कार में आग लग गई। जैसे ही दोनों वाहनों के लोग कुछ समझ पाते तब तक चिंगारी ने बड़ा रूप ले लिया। आनन-फानन में वाहन सवारों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं दोनों वाहन हाईवे पर धू धू कर जलने लगे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों वाहन जलकर राख हो चुके थे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment