मुरादाबाद : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे अलर्ट, जीआरपी ने खंगाली ट्रेनें…संदिग्ध लोगों से की पूछताछ

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुरादाबाद, संवाद पत्र। स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्योहार के मद्देनजर राजकीय रेल पुलिस अलर्ट हो गई है। जिसके तहत जीआरपी ने देर रात मुरादाबाद रेलवे स्टेशन समेत मंडल के अन्य स्टेशनों पर पर चेकिंग अभियान चलाकर चप्पा-चप्पा खंगाला। राजकीय रेल पुलिस की टीम ने यात्रियों के बैग चेक किए और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। 

स्वतंत्रता दिवस और आगामी पर्व रक्षा बंधन के तहत रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक होती है। जिसके तहत आरपीएफ व जीआरपी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सुरक्षबलों ने सरकुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर, वाहन स्टैंड, आरक्षण केंद्र, खानपान स्टॉल और प्लेटफार्मों के साथ ही यात्रियों के सामानों की तलाशी ली। इतना ही नहीं प्लेटफार्मों पर खड़ी ट्रेनों में भी यात्रियों के बैगों को चेक किया गया। हालांकि चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की वस्तु नहीं मिली।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है। इसलिए रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी लावारिस वस्तु दिखने पर तुरंत जीआरपी को सूचित करें और किसी अंजान व्याक्ति से खाने-पीने की चीज लेकर न खाएं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment