मुरादाबाद : सीए हत्याकांड में लालित कौशिक समेत चार आरोपियों पर लगी गैंगस्टर

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुरादाबाद, संवादपत्र । सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड के चार आरोपियों पर मझोला पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा की ओर से इस मामले में सरगना विकास शर्मा उर्फ गुग्गू, मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक, शूटर केशव सरन शर्मा और सहयोगी खुशवंत उर्फ भीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की रामगंगा विहार साईं गार्डन कालोनी निवासी सीए श्वेताभ तिवारी दिल्ली रोड मझोला स्थित बंसल कॉम्पलेक्स में अपना कार्यालय चलाते थे। 15 फरवरी 2023 को रात लगभग नौ बजे वह कार्यालय से घर के लिए निकले थे, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी थी। 31 मार्च 2023 को मझोला पुलिस ने पाकबड़ा के गांव गिदौड़ा निवासी शूटर केशवर सरन शर्मा और कोतवाली के रेती स्ट्रीट निवासी मास्टर माइंटर विकास शर्मा उर्फ गुग्गू को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था। इस हत्याकांड से पूरे महानगर में हड़कंप मच गया था। व्यापारियों और प्रतिष्ठित कारोबारियों में भय व्याप्त हो गया था। 

इसी के चलते एसएचओ मझोला की ओर से आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए पत्रावली तैयार कर जिलाधिकारी के पास भेजी थी। जहां से गैंगचार्ट अनुमोदित होने के बाद अब मझोला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की। यह मुकदमा एसएचओ केके वर्मा की ओर से दर्ज कराया गया है। जिसमें गिरोह के सरगना विकास शर्मा उर्फ गुग्गू, मूंढापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक, पाकबड़ा के गांव गिंदौड़ा निवासी शूटर केशव सरन शर्मा और भोजपुर के गांव हुमायूपुर निवासी उसके सहयोगी खुशवंत उर्फ भीम को आरोपी बनाया गया है।

रिपोर्ट में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विकास शर्मा उर्फ गुग्गू सुनियोजित तरीके से गिरोह बनाकर हत्या की वारदातें कराके अवैध रूप से धन अर्जित करता है। यह भी बताया है कि विकास शर्मा उर्फ गुग्गू पर एक, केशव सरन शर्मा पर आठ, ललित कौशिक पर 14 और खुशवंत उर्फ भीम पर सात मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। जिनमें से विकास शर्मा को छोड़कर तीनों आरोपी जेल में है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी विकास शर्मा उर्फ गुग्गू की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment