मुरादाबाद: सख्त छवि के तेजतर्रार अधिकारी हैं आंजनेय कुमार सिंह, कई कार्यों से दिखाई अपनी प्रशासनिक क्षमता

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुरादाबाद, संवादपत्र । सिक्किम कैडर के वरिष्ठ आईएएस आंजनेय कुमार सिंह ने मुरादाबाद के मंडलायुक्त रहने के अलावा रामपुर में जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से अलग छवि बनाई है। केंद्र सरकार के द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में एक बार उन्हें एक साल का विस्तार यूपी कैडर में दिया गया है। 14 अगस्त को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था, जिसके बाद जिलाधिकारी को पदभार सौंप दिया था।

मुरादाबाद के मंडलायुक्त के पद पर रहते हुए आंजनेय कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू कराने के अलावा जन सरोकार से जुड़ी हर गतिविधियों को प्राथमिकता दी। प्रशासनिक कार्यों में उनकी रूचि के कारण ही कई कार्य पूरे हुए। रामपुर में जिलाधिकारी रहने के दौरान उन्होंने कई कड़े निर्णय लिए थे। 14 अगस्त को उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर उन्होंने अपने पद का कार्यभार छोड़ दिया लेकिन, संभावना जताई जा रही थी कि उन्हें फिर एक्सटेंशन मिलेगा और हुआ भी वही।

केंद्र सरकार की ओर से उन्हें एक बार फिर एक साल का विस्तार यूपी कैडर में दे दिया गया है। जिसका आदेश मंगलवार को जारी हुआ। इससे उनकी प्रशासनिक छवि के कायल लोगों में एक बार खुशी है। उम्मीद है कि उनके रहते आगामी विधानसभा का उपचुनाव जिले के कुंदरकी सीट पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगा। उन्होंने भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई कराई तो गोवंश संरक्षण और संवर्धन को भी पूरी प्राथमिकता दी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment