मुरादाबाद : शादी की जिद पर अड़ी कमलेश की प्रेमी ने कर दी थी हत्या, पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुरादाबाद, संवादपत्र । जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में एक माह से लापता युवती की हत्या उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कर दी थी। वारदात के बाद शव रामपुर के सैफनी के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा है।

सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा और सीओ बिलारी राजेश कुमार तिवारी ने प्रेसवार्ता कर बिलारी क्षेत्र में एक माह पूर्व अपहरण के बाद हत्या की वारदात का खुलासा किया। एसपी देहात ने बताया कि बिलारी के गांव मल्हपुर जन्नू निवासी माया पत्नी स्वर्गीय महिपाल ने 27 जून 2024 को बेटी कमलेश (20) को बहला फुसला कर अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जिसमें आरोप लगाया था कि गांव के ही राम सिंह ने अपने अज्ञात साथी के साथ मिलकर कमलेश को अगवा कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस टीम आरोपी राम सिंह की तलाश में जुटी थी। रविवार को एसएचओ बिलारी रवींद्र प्रताप सिंह की टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी राम सिंह और उसके साथी जयवीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने मिलकर कमलेश की हत्या करने की बात स्वीकार की।

एसपी देहात के अनुसार पूछताछ में पता चला कि राम सिंह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। उसका कमलेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कमलेश राम सिंह पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। इसी कारण उससे पीछा छुड़ाने के लिए 21 जून की रात राम सिंह ने अपने दोस्त जयवीर के साथ मिलकर अपने ही घर में कमलेश की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी।

वारदात के बाद सुबह होने पर सभी लोग जाग गए थे। इसलिए शव को कमरे में रख कर दोनों चले गए थे। अगले दिन रात को राम सिंह अपने दोस्त को लेकर दोबारा घर में आया और कमलेश के शव को बाइक पर बीच में रखकर रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में गांव बिचपुरी के पास सड़क किनारे फेंक दिया। आरोपी ने कमलेश के चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया जिससे उसकी पहचान न हो सके। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने सैफनी जाकर वहां थाना पुलिस से जानकारी की तो पता चला कि 24 जून को बिचपुरी के पास एक लड़की का शव सड़ी गली अवस्था में मिला था। शिनाख्त न होने पर उसका पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

बिलारी एसएचओ ने कमलेश के परिजनों को बुलाया और उन्हें लेकर सैफनी थाने पर पहुंच गए। वहां कमलेश की मां माया देवी और भाई बबलू ने कपड़े, चूड़ी, कलावा, गले में पहनी माला, नथ व शव बरामदगी के समय लिए गए फोटो से उसकी शिनाख्त कमलेश के रूप में की। बाद में पुलिस ने आरोपी राम सिंह की निशानदेही पर उसके घर से कमलेश की चप्पल व उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया। जबकि आरोपी जयवीर के घर से कमलेश का आधार कार्ड बरामद हुआ। एसपी देहात ने बताया कि पूर्व में दर्ज अपहरण के मामले में हत्या और शव गायब कर साक्ष्य छिपाने की धारा बढ़ाई गई है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment