मुरादाबाद : विनेश फोगाट के समर्थन में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जताया विरोध, उठाई जांच की मांग

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुरादाबाद। विनेश फोगाट के समर्थन में गुरुवार को कांग्रेस ने विरोध जताया। विनेश को ओलंपिक से बाहर किए जाने को राजनीतिक साजिश बताते हुए कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से व्यापक जांच कराए जाने की मांग की।

कांग्रेसियों ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को फाइनल से ठीक पहले बाहर कर दिया जाना पूरे देश के खेल प्रेमियों के साथ ही साथ राजनीतिक दलों को हजम नहीं हो पा रहा। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कहा कि उनके लिए कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा के बाहुबली से टकराना भारी पड़ गया। किसान आंदोलन का समर्थन सरकार को नाराज कर गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब फोगाट क्यूबाई पहलवान को हराकर फाइनल में पंहुच गई थी तब तक तो उसका वजन सही था। लेकिन फाइनल से ठीक पहले 100 ग्राम बढ़ जाना खुलेआम साजिश का सबूत दे रहा है। 

कांग्रेस नेताओं ने जोरदार नारेबाजी कर मामले की जांच कराए जाने की मांग। प्रदर्शन में अनूप दुबे, अमीरुल हसन जाफरी, प्रवक्ता सुधीर पाठक, अफजल साबरी, विवेक गुप्ता, अकरम खा, भयंकर सिंह बौद्ध, राजेन्द्र वाल्मीकि, श्यामसरण, इरशाद हुसैन, गौरव त्रिवेदी, अलताफ मसूदी, फिरासत हुसैन बब्बन, महबूब अली, विवेक कुमार शामिल रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment