मुरादाबाद में इम्पीरियल तिराहे पर फहराया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज, मंडलायुक्त बोले- देश के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएं

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुरादाबाद, संवादपत्र । स्वतंत्रता दिवस आयोजन और हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में मंगलवार को नगर निगम की ओर से इम्पीरियल तिराहे पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा स्थापित कर उसका उद्घाटन मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल आदि ने किया। मंडलायुक्त ने नारियल फोड़कर 10 फीट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का शिलान्यास भी किया।

मंडलायुक्त व अन्य अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने 100 फीट ऊंचे तिरंगा को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में स्काउट गाइड, एनसीसी टीम के साथ स्मार्ट सिटी, नगर निगम के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। नगर अयुक्त ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। नागरिकों से अपील है कि वह अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा लगाकर राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं।

मंडलायुक्त ने कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर हम सभी को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाना चाहिए। राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संकल्प लेकर देश के उत्थान में अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त निशा मिश्रा, उप नगर आयुक्त प्रथम राजकिशोर प्रसाद, उप नगर आयुक्त द्वितीय रामपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे, स्मार्ट सिटी मिशन के महाप्रबंधक तकनीकी अनिल कुमार मित्तल आदि मौजूद रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment