मुरादाबाद, संवादपत्र । बुधवार को भारत बंद के ऐलान के बाद जनपद में पुलिस अलर्ट हो गई है। बुधवार की सुबह से ही महानगर के सभी चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट जाने वाले रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
भारत बंद आंदोलन के तहत सिविल लाइंस चौराहे पर की गई बैरिकेडिंग और तैनात पुलिस फोर्स।
महानगर डिप्टी गंज चौराहा, महिला थाना चौराहा, सिविल लाइंस चौराहा, पीलीकोठी चौराहा, जेल रोड, कंपनी बाग, अंबेडकर पार्क, कलेक्ट्रेट तिराहा समेत अन्य स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है। सभी पुलिस चेकिंग कर रही है। सुबह के समय आंदोलन में जा रहे कई लोगों की अंबेडकर पार्क जाने से रोकने को लेकर पुलिस से नोकझोंक भी हुई। वहीं महानगर के बाजारों में भारत बंद का असर सुबह में कही भी नहीं दिख रहा है।
- भारत बंद को बसपा सहित अन्य कई संगठनों का मिल रहा है समर्थन, बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता भी हो रहे हैं शामिल
- पुलिस की सुरक्षा चाक चौबंद, जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा कर भीड़ को किया जा रहा नियंत्रित
- सिविल लाइन स्थित आंबेडकर पार्क पर इकट्ठा हो रहे लोग, हजारों प्रदर्शनकरियों के पहुंचने की संभावना