मुरादाबाद, संवादपत्र । आरक्षण को लेकर भारत बंद का महानगर के बाजारों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। टाउनहाल, हरथला, गुरहट्टी, कांठ रोड पर अधिकांश दुकानें रोज की तरह खुली हैं। भारत बंद के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन का केंद्र सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क बना है। यहां बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी जुटे हैं।
कांठ रोड पर तहसील तिराहे पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने कार, आटो, ई-रिक्शा और अन्य बड़े वाहनों को रोक रही है। वहीं सिविल लाइंस के चारों ओर से बैरिकेडिंग कर पुलिस कानून व्यवस्था बनाने में पसीना बहा रही है। आंबेडकर पार्क में बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर रणविजय सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील आजाद और बहुजन समाज से जुड़े अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं की संख्या बाबा साहब के संविधान की रक्षा की हुंकार भर रही है।
इनका कहना है कि आरक्षण किसी की कृपा से नहीं मिला है यह संविधान में दिया गया अधिकार है, इसको छीनने या खत्म करने की हर कोशिश का हर स्तर पर विरोध करेंगे।