मुरादाबाद, संवादपत्र । पवित्र सावन मास में बारिश के बीच माहौल पूरी तरह शिवमय बना है। कांवड़ यात्रा के अंतिम दौर में कांवड़ मार्ग भगवा रंग में रंग गया। हर तरफ बोल बम, बम-बम, हर-हर महादेव, जय महाकाल और जय शिव शंकर के जयकारे गूंज रहे हैं। शुक्रवार को कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही डाक कांवड़ के लिए हरिद्वार और बृजघाट से जल लेने जाने वाले शिवभक्तों का सिलसिला भी तेज हो गया है।
इन दिनों महानगर की सड़कों भगवा रंग में पूरी तरह डूब गई है। दिल्ली हाईवे हो या कांठ रोड़ दोनों शिव मय हो गए हैं। एकतरफ जहां बृजघाट से कांवड़िए पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। जिससे दिल्ली हाईवे पर हर और भगवा देखने को मिल रहा है। तो दूसरी और कांठ रोड़ पर हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बेरली, संभल, बदायू, रामपुर, मिलक आदि शहरों के कांवड़िये डीजे की धुन पर भगवान भोलेनाथ के भजनों पर झूमते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं।
कांठ रोड़ व दिल्ली हाईवे पर कांवड़िये की सेवा के लिए शिविर भी लगाए गए हैं। तो कुछ डाक कांवड़िये हरिद्वार और बृजघाट रवाना हो रहे हैं। यह कांवड़िये रविवार देर रात या फिर सोमवार सुबह महानगर पहुंचेगे और शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। कांठ रोड़ पर जत्थे में शामिल रामपुर के ओमेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने पहली बार कांवड़ उठाई है। कैसा अनुभव रहा के सवाल पर कहा अद्भुत। पैदल चलने में रास्ते में कठिनाई आई लेकिन बोल बम, हर हर महादेव का नाम लेते ही सारी बाधाएं पार हो गईं। बोले शिव की भक्ति से भक्तों में स्वयं शक्ति आ जाती है।