मुरादाबाद, संवादपत्र । मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान पर अभी संशय है। डीजीसीए से क्लीयरेंस का मेल न मिलने से हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी अभी तारीखों पर कुछ कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि लखनऊ के लिए विमान सेवा की शुरूआत कराने की तैयारियां की जा रही हैं। जैसे ही सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद क्लीयरेंस का आदेश मिलेगा उसके बाद तारीख घोषित की जाएगी।
10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदासना स्थित हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण किया था। लेकिन तब से लेकर आज तक विमानों की उड़ान शुरू न होने से लोगों में निराशा है। हालांकि कई बार मीडिया प्लेटफार्म पर तारीखों की घोषणा होने से ऊहापोह की स्थिति बनी। लेकिन लोगों की आस अधूरी रही। विमानन सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग और हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी पहले देहरादून से उड़ान शुरू करने की बात कर रहे थे अब पहले चरण में लखनऊ की सेवा शुरू कराने के प्रयास में जुटे होने का दावा कर रहे हैं।
हालांकि अभी भी अंतिम रूप से अभी तारीख फाइनल करने से हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी बच रहे हैं। हालांकि हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान शुरू होने में फ्यूल स्टेशन स्थापित न हो पाना सबसे बड़ी अड़चन बनी है।
मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू कराने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। लखनऊ के लिए उड़ान की तैयारी है। फ्यूल स्टेशन की स्थापना न होने से भी दिक्कत हो रही है। डीजीसीए से अभी विमानों के उड़ान के लिए क्लीयरेंस मेल नहीं मिला है। आने पर उसके अनुरूप ही विमान सेवा की तारीखों का निर्णय लिया जाएगा।-अमरदीप, निदेशक, हवाई अड्डा प्राधिकरण मूंढापांडे