मुरादाबाद, संवादपत्र । मूंढापांडे थाना क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों के ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में शिवभक्त बाल-बाल बच गए। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। गुस्साए श्रद्धालुओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।
पुलिस ने श्रद्धालुओं को समझाकर गतंव्य के लिए रवाना किया। कांवड़ियों का जत्था जल लेने बृजघाट जा रहा था। इसी दौरान गुरुवार देर रात हादसे का शिकार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को बरामद कर लिया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।